harshkm@gmail.com  8700811304
   
   
BLOG

 
 
घर में हनुमान जी की फोटो कैसी होनी चाहिए, किस तस्वीर से क्या होगा? किस दिशा में लगाएं हनुमान जी का चित्र ? - Saral Jyotish Upay
 
 
 
बजरंगबली जी की कौन सी तस्वीर को घर में रखने से क्या होगा और हमें घर में हनुमानजी की कौनसी फोटो रखना चाहिए, क्योंकि हर फोटो का अलग अलग महत्व और फल है।


दक्षिणमुखी हनुमान :
वास्तु के अनुसार हनुमानजी का चित्र हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। यह चित्र बैठी मुद्रा में लाल रंग का होना चाहिए।


उत्तरामुखी हनुमान :
हनुमानजी की जिस फोटो का उनका मुख उत्तर दिशा की ओर होता है, वह उत्तरामुखी हनुमानजी स्वरूप है। इस स्वरूप की पूजा करने पर सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होती है।


किस दिशा में रखें हनुमानजी का चित्र :
वास्तु के अनुसार हनुमानजी का चित्र हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। यह चित्र बैठी मुद्रा में लाल रंग का होना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके हनुमानजी का चित्र इसलिए अधिक शुभ है क्योंकि हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक इसी दिशा में दिखाया है। हनुमानजी का चित्र लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली हर बुरी ताकत हनुमानजी का चित्र देखकर लौट जाती है। इससे घर में सुख और समृद्धि बढ़ती है।


हनुमान जी की किस तस्वीर को घर में रखने से क्या होगा:

पंचमुखी हनुमान :
वास्तुविज्ञान के अनुसार पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति या चित्र जिस घर में होती है वहां उन्नति के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और धन संपत्ति में वृद्घि होती है। इनका मुख भी दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ हो।


रामदरबार :
बैठक रूम में आप श्रीराम दरबार का फोटो लगाएं, जहां हनुमानजी प्रभु श्रीरामजी के चरणों में बैठे हुए हैं। रामदरबार से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।


पर्वत उठाते हुए हनुमान का चित्र :
यदि यह चित्र आपके घर में है तो आपमें साहस, बल, विश्‍वास और जिम्मेदारी का विकास होगा।


उड़ते हुए हनुमान :
यदि यह चित्र आपके घर में है तो आपकी उन्नती, तरक्की और सफलता को कोई रोक नहीं सकता। आपमें आगे बढ़ने के प्रति उत्साह और साहस का संचार होगा। निरंतर आप सफलता के मार्ग पर बढ़ते जाएंगे।


श्रीराम भजन करते हुए हनुमान :
यदि यह चित्र आपके घर में है तो आपमें भक्ति और विश्‍वास का संचार होगा। यह भक्ति और विश्‍वास ही आपके जीवन की सफलता का आधार है। इससे एकाग्रता और शक्ति भी बढ़ती है।


सफेद हनुमान :
मान्यता है कि नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए हनुमानजी की ऐसी फोटो लगाएं जिसमें उनका स्वरूप सफेद हो। आपने देखा भी होगा यह फोटो जिसमें उनके शरीर पर सफेद बाल हैं।


राम मिलन हनुमान :
हनुमान जी राम के गले मिल रहे हैं। यह भी अद्भत चित्र है जिससे पारिवार में एकता और समाज में मिलनसारीता बनी रहती है। इससे प्रेम के भाव का विकास होता है।


ध्यान करते हनुमानजी :
ऐसे हनुमान जो आंख बंद कर ध्यान कर रहे हैं। यदि चित्र लगाने से आपके मन में भी शांति और ध्यान का विकास होगा। हालांकि यह चित्र तब ही लगाएं जबकि आपको ध्यान और मोक्ष जैसी कोई चाहत हो।


संकटमोचन हनुमान :
दाएं घुटने के बल पर बैठे और आशिर्वाद देते हुए हनुमान जा चित्र आपने देखा ही होगा यह संकटमोचन हनुमान का चित्र है। इसे घर में दक्षिण दिशा में लगाने से किसी भी प्रकार का संकट द्वार पर नहीं फटकता है।
Latest Articles
श्रावण मास कब से आरंभ, कैसे करें श्रावण सोमवार का व्रत, पढ़ें सरल विधि....
अक्षय तृतीया 2024: अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं दुर्लभ संयोग, जानिए तिथि व सोना चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त और तिथि के बारे में
Surya Grahan 2024: सोमवती अमावस्या पर साल का पहला सूर्य ग्रहण, सालों बार पूर्ण सूर्य ग्रहण लगेगा, जानें सूतक काल
Chandra Grahan 2024: होली पर चंद्र ग्रहण का साया, जानें भारत में इसका सूतक काल मान्य होगा या नहीं
Sawan 2023: श्रावण मास कब से आरंभ, कैसे करें श्रावण सोमवार का व्रत, पढ़ें सरल विधि, सावन माह की प्रमुख तिथियां, अबकी बार सावन में होंगे 8 सोमवार, बना है दुर्लभ संयोग
वास्तु के अनुसार रोज घर में कौनसे फूल लाने से रिश्तों में आएगी मिठास
घर में हनुमान जी की फोटो कैसी होनी चाहिए, किस तस्वीर से क्या होगा? किस दिशा में लगाएं हनुमान जी का चित्र ?
 

More Articles

 

Join Jyotish samagam For A New Experience of Life

Start Your Vedic Journey Today!


Talk To The Top Astrologers Instantly On Phone
        
Astro Speaks
Get in touch with the best Astrologers
24x7 Support Support In 2+ Languages 100% Secure & Confidential

LINKS
Online Course
Cosultations
Solutions
Blog
FAQ
 

SARAL JYOTISH UPAY